आगन्तुकों की सुरक्षा व् सुविधा में कोई कमी नही रहेगी-मुकेश मछुवा
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा में आगामी 8 सितंबर को आयोजित शहीद दिवस के मद्देनजर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देश पर 6 सितंबर को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मुकेश मछुवा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु अजय करकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।
दौरे के क्रम में उपरोक्त अधिकारियों ने गुवा शहीद स्मारक, एरोड्राम, कार्यक्रम स्थल, वीआईपी के आवागमन व ठहरने की व्यवस्था की देख रेख की गई। डीएवी गुवा तथा इस्को मध्य विद्यालय मे सुरक्षा कर्मी के ठहरने की व्यवस्था की गई।अन्य स्थानों का निरीक्षण व सुरक्षा का जायजा भी लिया गया।
इस अवसर एसडीओ मछुवा ने बताया कि पुलिसिया व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद्ध रखी जा रही है। कहा कि चूकि आगामी 8 सितंबर को गुवा गोली कांड में हुए 11 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुवा पहुंचेंगे।
इस शहादत दिवस कार्यक्रम को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुवा सेल के फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी सुरक्षा को लेकर गुवा बाजार मे लगने वाली साप्ताहिक हाट इस बार नहीं लगेगी। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक हाट सिर्फ एक दिन के लिए बंद किया गया है।
गुवा क्रीड़ा मैदान में चाईबासा जिला प्रशासन द्वारा वृहद मंच के साथ -साथ पाँच हजार से अधिक आगन्तुकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। गुवा एअर स्ट्रीप में वाहनों के ठहराव की व्यवस्था की गई है। आगन्तुकों की सुरक्षा एवं सुविधा में कोई कमी नही रहेगी।
ज्ञात हो कि, शहीद दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कई मंत्री, विधायक, सांसद के अलावे हस्ती हस्तियां शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो. इस हेतु यह दौरा किया गया है। पूरे कार्यक्रम का अगुआई गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल बल के साथ कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार गुवा बाजार में तोरण द्वार पुलिस बल की निगरानी में लगाई जा रही है। बाहरी रहिवासी के साथ सुरक्षा कर्मी के खाने की व्यवस्था थाना प्रभारी तत्परता से कराते देखे जा रहे है।
135 total views, 1 views today