प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के निर्देश के आलोक में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 4 नवंबर को गिरिडीह जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बगोदर प्रखंड के हद में तिरला पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के विशेष शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफल संचालन का जायजा लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त लकड़ा ने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होते हुए कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ, ग्रीन राशन कार्ड का लाभ, फूलों झानो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, आदि।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, श्रम निबंधन का लाभ, जमीन से संबंधित ऑनलाइन त्रुटियों का निराकरण, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित आपके पंचायत की वैसी समस्याएं जिससे आप जूझ रहे हैं, उन सभी समस्याओं का निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से किया जाएगा।
मौके में एसडीएम कुंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी हिरा कुमार, प्रखंड प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, स्थानीय मुखिया सरिता देवी सहित सभी विभाग के पदाधिकारीगण मौजुद थे।
366 total views, 1 views today