बाजारों में स्ट्रीट लाइट व् सीसीटीवी कैमरा लगेंगे, कंट्रोल थाना से होगा
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (Bermo MLA Kumar Jai mangal Singh) ने 17 जनवरी को करगली अतिथि गृह में प्रेस वार्ता में कहा कि तीन वर्ष में बेरमो विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प होगा। उन्होंने कहा कि यहां पुल-पुलिया और सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।
विधायक (MLA) ने कहा कि सभी खराब सड़को की गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य होगा। बेरमो के प्रमुख बाजारों में पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगेंगे। कैमरे का कंट्रोल बाजार के नजदीक थाना में होगा। विधायक सिंह ने कहा कि जितने भी प्रमुख पानी टंकी है। उस पर हाई मास्ट लाइट लगाया जाएगा।
बेरमो के जगह -जगह पर बोर्ड लगाया जाएगा। जहां तक बात फुसरो बाजार की है, तो दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण और बीच में स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि सभी पुल का सुंदरीकरण का कार्य शुरू है।
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 56 ओपन जिम खुलेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग पॉलिथीन का उपयोग ना करें। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि जनहित के कार्यो को प्रसारित करने की आवश्यकता है।
496 total views, 2 views today