वीडियो संवाद कर डीसी ने सभी बीडीओ, डीपीआरओ, एएमसी व् एसई को दिया निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) ने 4 मार्च को वीडियो संवाद (वीसी) के माध्यम से गर्मी के मौसम में आमजनों को पेयजल संकट नहीं हो, इसके लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त चास, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि के साथ बैठक की। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास/तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता (एसई), सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
समीक्षा क्रम में जिला उपायुक्त ने सभी बीडीओ को स्थानीय स्तर पर सभी जल सहियाओं के साथ बैठक कर क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों/सोलर जल मिनार/लघु जल मिनार आदि की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने 3 दिनों के अंदर इस सूची को तैयार करने को कहा। साथ ही, पेयजल विभाग से लगाएं गए चापाकलों, जल जीवन मिशन के माध्यम से अधिष्ठापित जल मीनार, सिंगल विलेज जलापूर्ति योजना की मरम्मत कार्य को पेयजल विभाग द्वारा कराएं। उन्होंने विभाग के कनीय अभियंता के साथ नियमित बैठक करने को कहा।
वहीं, शेष योजनाओं द्वारा अधिष्ठापित चापाकल/जलापूर्ति योजना की मरम्मती पंचायती राज विभाग द्वारा 15वें वित्त आयोग द्वारा आवंटित राशि के 30 फीसदी पानी मद से खर्च कर सुनिश्चित करने को कहा। डीसी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को विभिन्न पंचायतों के मुखिया से इस दिशा में अविलंब कार्य शुरू करने को समन्वय करने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को भी अपने स्तर से सभी मुखियाओं के साथ बैठक कर कार्य योजना की रूप रेखा तैयार कर जल्दी मरम्मत कार्य को शुरू करने को कहा। वीडिओ संवाद में उन्होंने कहा कि प्रखंड अंतर्गत संचालित विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बस स्टैंड के शौचालय, विभिन्न हाट-बाजार के शौचालय आदि की मरम्मती भी जिला पंचायती राज विभाग मुखिया के माध्यम से 15वें वित्त आयोग के 30 फीसदी स्वच्छता मद से मरम्मती कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि आमजनों/स्कूली बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।
इस दौरान अबुआ आवास योजना के तहत भवन निर्माण के साथ ही शौचालय निर्माण कराने के कार्य को भी गति देने का उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया। साथ हीं कहा कि लाभुक को प्रेरित करें कि वह घर बनाने के साथ ही शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करें। शौचालय निर्माण होने के बाद उन्हें शौचालय का 12 हजार रूपए उपलब्ध कराया जाएगा।
वीडियो संवाद में उपायुक्त ने आगामी 8 एवं 9 मार्च को सभी प्रखंडों में हेमोग्लोबीन जांच शिविर, विशेष राजस्व शिविर, रिक्त पड़ें आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका व् सहायिका चयन को लेकर ग्राम सभा आयोजित करने, विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने, एमडीएम की जांच करने आदि का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने होली पर्व को देखते हुए सभी बीडीओ को अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने, संबंधित थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
36 total views, 2 views today