इसी तरह से चुनाव होते रहे तो चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जाएगा-दीपंकर भट्टाचार्य

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर जिला के हद में कांटी में 18 वर्षीय युवक शिवम झा की थाने में पीट पीटकर हत्या कर दिया गया। बीते 29 जनवरी को इमाम फिरोज को मधुबनी में मुस्लिम होने के नाते हाजत में पिटाई की गई। बिहार में भाजपा-जदयू की नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर है। सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। बिहार में पुलिस गुंडा के रूप में काम कर रही है। बगैर एफआईआर, बगैर कोई आरोप पुलिस उठाकर हाजत में बंद कर देती है। पैसा मांगती है। नहीं देने पर हाजत में बंद कर पिटाई की जाती है। फिर छोड़ भी देती है। बिहार में अफसरशाही पुरी तरह हावी है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है।

दिल्ली में जनता ने 10 साल की आम आदमी पार्टी की सरकार को बदल दिया है। अब बिहार की बारी है। बिहार में बीस साल की सरकार में पुलिस जुल्म, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी, सरकार की विफलता चरम पर है। यहां भी जनता सरकार को बदलने के मुड में है। बिहार का असली मुद्दा रोजगार, पलायन, उद्यमी योजना का दो-दो लाख रूपये सहायता राशि, आवास, महंगाई, शिक्षा, चिकित्सा है।
उक्त बाते भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने 8 फरवरी की संध्या समस्तीपुर के सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार जिस तरह से चुनाव हुआ, यदि ऐसे ही चुनाव होते रहे तो उसका कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा। कहा कि वोटर लिस्ट में भारी हेरा-फेरी से लेकर दिल्ली चुनाव में इस बार हिंसा देखी गई। आम आदमी पार्टी से बदला लेने की आड़ में भाजपा ने दिल्ली की जनता को मूलतः तबाह और बर्बाद किया है। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा की उसकी भी मांग रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के लिए जो भी अधिकार तय किए थे, उसमें कटौती करने का काम भाजपा ने किया। भाजपा पिछले 27 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी, लेकिन इस बार दिल्ली की भोली भाली जनता को भाजपा ने ठगने में सफलता पाई है।

माले महासचिव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वोट में 10 प्रतिशत की गिरावट हुई है। यह वह तबका है जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को, लेकिन विधानसभा में आम आदमी पार्टी को वोट करता रहा है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में वह वोट भाजपा की ओर चला गया। इससे आम आदमी पार्टी को सबक लेने की जरूरत है। क्योंकि उसके एजेंडे से भी आम आदमी कहीं गायब हो गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत थोड़ा जरूर बढ़ा है। यह जरूर है कि इंडिया गठबंधन रहता तो स्थिति दूसरी होती। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अधिकारों, बिजली, पानी, शिक्षा, सरकारी स्कूल-अस्पताल, पलायन आदि सवालों पर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

प्रेस को भाकपा माले बिहार विधान परिषद सदस्य सह स्कीम वर्कर्स के राष्ट्रीय महासचिव कॉ शशि यादव, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉ बंदना सिंह, जिला सचिव कॉ उमेश कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा ने आगामी 2 मार्च को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान रैली में समस्तीपुर से बड़ी भागीदारी दिलाकर जिलावासियों से रैली को सफल बनाने की अपील की।

 

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *