प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। उपायुक्त बोकारो द्वारा मद्य निषेध अभियान एवं अवैध शराब के व्यापार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके आलोक में 18 जुलाई को सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम द्वारा पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली के टोला राजाटांड़ में छापामारी की गई।
जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की विधिवत तलाशी के क्रम में स्थानीय रहिवासी उमा शंकर साव के घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। यहां विभिन्न ब्रांडों के शराब यथा मैकडॉवेल नंबर1, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग बी7, 8 पीएम आदि के लेबल, ढक्कन एवं होलोग्राम भी बरामद किया गया।
कुल 172.755 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। विभाग द्वारा वहीं के उमाशंकर साव एवं आपूर्तिकर्ता पवन नायक पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभीयोग दर्ज किया गया है। साथ ही विभिन्न ब्रांडों के लेबल एवं ढक्कन, होलोग्राम बरामद किया गया है।
छापामारी दल में उत्पाद निरीक्षक सदर संजीत देव, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी, अवर निरीक्षक उत्पाद कृष्णा प्रजापति तथा प्रतिनियुक्त गृह रक्षक दल के दर्जनों जवान शामिल थे।
165 total views, 1 views today