एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief minister of Bihar Nitish Kumar) के 30 दिसंबर को समस्तीपुर (Samastipur) में आहूत समाज सुधार यात्रा में बुलाकर लाए गये जीविका दीदियों पर पुलिस (Police) द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना को भाकपा माले ने कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर लाठीचार्ज के दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस आशय की जानकारी देते हुए महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि पहले कार्यक्रम में भीड़ जुटाने को जीविका दीदियों को बस से बुलाकर लाया गया।
फिर कार्यक्रम स्थल (Venue) पर जाने के लिए पास देने में घंटों लाईन में खड़ा कर छोड़ दिया गया। जब जीविका दीदियों ने अधिकारियों के इस मनमानी, लापरवाहीपूर्ण एवं महिला विरोधी रवैया का विरोध किया, तो जीविका दीदियों को पुलिस से पिटवा दिया गया।
ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ने इस लाठीचार्ज की कार्रवाई को महिला विरोधी बताते हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए घटना की जांच व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
487 total views, 1 views today