योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-सुरेन्द्र राम
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व विख्यात हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में लगी श्रम संसाधन विभाग की प्रदर्शनी का एक दिसंबर को एक श्रमिक उमेश राम ने उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम एवं विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
ऐसा पहली बार देखा गया कि किसी श्रमिक से श्रम विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन कराया गया। विभागीय अधिकारी इसे सरकार की श्रमिकों के प्रति अच्छी सोच, समर्पण और सजगता का प्रतिफल मानते हैं।
उद्घाटन के अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी. राजेन्दर, विशेष सचिव-सह-अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, विशेष सचिव अलोक कुमार, बिहार कौशल विकास मिशन के निदेशक सुरेश कुमार सिंह के साथ विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
उद्घाटन के अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम ने कहा कि विभाग के सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। साथ हीं इसका सही रूप में क्रियान्वयन हो, यही मेरा प्रयास है। मंत्री राम ने इस अवसर पर श्रमिकों के बीच श्रमिक कार्ड और अनुदान राशि का भी वितरण किया।
इसके उपरांत मंत्री ने श्रमिकों से योजनाओं का लाभ लिए जाने के लिए पंजीकरण कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए विभाग के बोर्ड के तहत निबंधित कामगारों को लाभ दिए जाने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सभी रोजगार मेला के जरिए युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही टाटा टेक के जरिए जिला के सरकारी आईटीआई में बच्चों को दक्ष बनाने का काम भी विभाग द्वारा किया जा रहा है। युवा पीढ़ी के लिए बिहार कौशल विकास मिशन के तहत आरटीडी के जरिए ट्रेनिंग दिलाकर रोजगार प्रदान करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी दक्ष बनाया जा रहा है। प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्दर ने कहा कि यह प्रदर्शनी राज्य के युवाओं, कामगारों, श्रमिकों और आमजनों के जनजागरूकता के उदेश्य से लगाया गया है, जिससे प्रदेश के युवा और आम जन लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश के श्रमिकों के उत्थान, बाल श्रम उन्मूलन, न्यूनतम मजदूरी, बंधुआ मजदूरी व अंतरराज्यीय प्रवासी कर्मकार के लिए विभागीय स्तर पर योजनायें संचालित की जा रही हैं। बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा भी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को विभिन्न प्रकार का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन आज भी प्रदेश में बाल मजदूरी हम सब के लिए चुनौती है।
कभी-कभी तो खतरनाक पेशों एवं प्रक्रियाओं में भी इन्हें कार्य करना पड़ता है। यह किसी भी बच्चे के लिए अत्यन्त ही दुष्कर है। उन्होंने कहा कि जबतक युवा वयस्क नहीं हो जाते, उसके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। उनसे मजदूरी कराकर उनके व देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाना दंडनीय अपराध है।
जिसको लेकर विभाग सजग और क्रियाशील है। समाज के हर वर्ग को लाभ दिए जाने हेतु विभागीय स्तर से कारवाई की जा रही है, जिसमें श्रम विभाग, श्रमिकों के द्वारा कार्यक्रम द्वारा आम जनमानस को जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से सभी प्रदेश के युवाओं, श्रमिक भाई-बहनों से अपील है कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अपने को जोड़े और लाभ लें। धन्यवाद ज्ञापन बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक सुरेश कुमार सिंह ने किया।
119 total views, 1 views today