एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश के बाद 6 सितंबर को जिला खनन पधाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला के हद में चटरोचट्टी थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी में अवैध बालू लदा दो ट्रेक्टर जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर जिला खनन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के काकिया नदी घाट क्षेत्र से अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिसे जप्त कर चतरोचट्टी थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू सहित आधा दर्जन पुलिस जवान शामिल थे।
130 total views, 1 views today