ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। हमें आशा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले नए वर्ष में बेरमो अनुमंडल की जनता को बेरमो जिला का सौगात मिलेगा, जिसका सारा श्रेय बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य, पत्रकारो, बेरमो की जनता और यहां के जनप्रतिनिधि को जाता है।
उक्त बातें गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने 12 दिसंबर को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के धरना प्रदर्शन तेनुघाट में पहुंचकर कही। पांडेय ने कहा कि पहले भी तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्यों के द्वारा बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर आवाज उठाई गई है।
मगर अभी बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा अधिवक्ता संघ के सदस्यों के सहयोग से बेरमो जिला की मांग कर रहे हैं। जो पद यात्रा कर तेनुघाट से रांची पहुंचकर झारखंड के मुख्यमंत्री को जिला बनाने का ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। मैं अपना नैतिक समर्थन बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों को करता हूँ। उन्होंने कहा कि जहां मेरी जरूरत होगा मैं हमेशा समिति के साथ खड़ा रहूंगा।
सब्र का फल मीठा होता है। हम गांधी, अंबेडकर के मार्ग पर चलकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर जिला बनाएंगे। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह समिति के पदेन अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि उम्मीद है कि बेरमो को जिला बनाने की मांग को जल्द सरकार मानेगी और बेरमो जिला बनकर रहेगा।
अधिवक्ता संघ के महासचिव सह समिति के पदेन सचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि हमें बेरमो अनुमंडल की जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और हमारी आवाज सरकार तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि जल्द बेरमो जिला बन कर रहेगा।
अधिवक्ता सह समाज सेवी सुभाष कटरियार ने कहा कि हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात अगर सरकार नहीं मानेगी तो हम चरण बद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अधिवक्ता वेंकट हरि विश्वनाथन ने कहा कि हमें सभी जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है और जल्द ही बेरमो को जिला का दर्जा मिलेगा।
मौके पर राम विश्वास महथा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, बासु कुमार डे, राम बल्लभ महतो, रोहित कुमार, गजाधर महतो, विनोद गुप्ता, राकेश कुमार, प्रह्लाद महतो, विश्वनाथ, बालेश्वर महतो, राजीव कुमार तिवारी, निरंजन कुमार महतो, अरुण सिंह, मुकेश कुमार, शैलेश कुमार, दीपक ठाकुर, रॉकी कुमार, अर्जुन मुर्मू, इम्तियाज अंसारी, शशि भूषण कुमार, अरुण कुमार, उमेश प्रसाद, श्रीराम हेंब्रम सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today