ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अधिवेशन में आर्थिक विषयों पर वैचारिक मंथन-पाठक

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। हरियाणा के फरीदाबाद के जक्कोपुर गांव स्थित रावल इंस्टिट्यूशन (Rawal Institution) में चल रहे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन बीते दिनों आयोजित किया गया। सर्व साधारण सभा में सर्वसम्मति से एक बार फिर से अगले तीन वर्ष के लिए नारायण भाई साह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

उक्त तथ्यों को पश्चिमी सिंहभूम भाजपा (BJP) पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द पाठक ने बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहकों के उत्पीड़न और शोषण को रोकने के लिए पूरे देश भर में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के कोने-कोने से आए लगभग 250 कार्यकर्ताओं ने 3 दिन तक विभिन्न विषयों पर मंथन किया‌। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को समाज को स्वार्थ एवं अहंकार छोड़कर शोषण मुक्त देश और समाज के हित में कार्य करने की प्रेरणा दी गई। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।

उक्त बातों को ले पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पाठक ने बताया कि यह एक ऐसा विषय है जो महत्वपूर्ण है। पर अभी तक जनता इस विषय पर जागरूक नहीं हो पाई है। जल्द ही इस विषय पर झारखंड की समिति का गठन होगी और इस दिशा में राष्ट्रीय (National) साधारण सभा में बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार काम करने की शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन ग्राहकों के अधिकारों की दिशा में बहुत ही अच्छी जानकारी देने वाला अनुभव रहा। साथ ही जरूरी है कि समाज के सभी प्रबुद्ध लोग इस विषय में अपने कर्तव्य को समझें और ग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति सजग बनने में सहायक बने।

मुख्य रूप से युवाओं, महिलाओं और विद्यार्थियों के बीच कंज्यूमर क्लब बनाकर रुचि और योग्यता अनुसार सबको जोड़ा जाएगा। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पाठक ने कहा कि एक साल बाद ग्राहक पंचायत का संगठन 50 वर्ष का होने जा रहा है। हम आज की स्थिति में अपना आकलन करें और 1 वर्ष बाद हम संगठन को कहां तक ले जाएंगे यह जरूर विचार करें।

 378 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *