एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह अतिथि गृह में 11 जून को संवेदको की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में संवेदको की कमिटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मो. यासीन अध्यक्ष व् संजय कुमार गुप्ता सचिव चुने गये।
जानकारी के अनुसार विभिन्न मुद्दों को लेकर जारंगडीह परियोजना एवं आरआर शॉप परियोजना के असैनिक संवेदकों की महत्वपूर्ण बैठक वरीय संवेदक योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की स्थिति मजबूत करने, शाखा कमिटी का पुनर्गठन करने सहित कई मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
साथ ही सर्वसम्मति से कमिटी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक योगेंद्र सिंह, अध्यक्ष मो. यासीन, सचिव संजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष तरुण कुमार भट्टाचार्य चुने गए। साथ हीं उक्त बैठक में कमिटी का पूर्ण रूप से विस्तार के लिए अध्यक्ष एवं सचिव को जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके अलावा बैठक में कमिटी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए निश्चित किया गया।
मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ताओं ने सीसीएल के बीएंडके, ढोरी एवं कथारा क्षेत्र के असैनिक संवेदको से आग्रह करते हुए कहा कि जारंगडीह कोलियरी एवं आर आर शॉप जारंगडीह के कार्यों में टेंडर नहीं डालें।
तीनों क्षेत्रों के असैनिक कार्यों में भी जारंगडीह के संवेदक टेंडर नहीं डालेंगे। बैठक के अंत में चुने गए कमिटी के नये पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ हीं आपसी एकजुटता बनाये रखने को लेकर उपस्थित संवेदको ने शपथ ली।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा देवनारायण यादव, मो. सज्जाद, मो. शाहिद, मो. नजीर, मो. एकराम, दिलीप यादव, बजरंगी गुप्ता, गौतम राम, अनिल सिंह, विजय सिंह, मो. हुसैन, दीपक कुमार, ललित रजक, मोहन यादव, मुकुल चौहान, नितेश गुप्ता, दिलीप कुमार, महेश प्रसाद, विनय कुमार गुप्ता, मनोहर भुइयां, रामाशंकर मंडल सहित दर्जनों संवेदक उपस्थित थे।
134 total views, 1 views today