ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। चित्रांश महासम्मेलन कराने को लेकर बोकारो जिला के हद में पेटरवार के तेनु चौक स्थित समाधान कार्यालय में चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला की एक बैठक 8 जनवरी को हुई। बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के संयोजक सुधीर कुमार सिन्हा ने की।
बैठक में महसम्मेलन को सफल बनाने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमे आगामी 22 जनवरी को बोकारो में होने वाली परिवारिक मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होने की बात कही गई।
उक्त बाते तेनुघाट चित्रगुप्त महापरिवार के सचिव संजय कुमार अम्बष्ट ने दिया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर शिव शंकर सहाय, स्वरुप सहाय, संजय कुमार अम्बष्ट, पंकज कुमार सिन्हा, रितेश कुमार सिन्हा, राज श्रीवास्तव, भैया प्रीतम, अनूप सिन्हा, कुमार अनिमेष, पंकज सहाय, अभिषेक कुमार सिन्हा, संचय सुबोध, रतनलाल सहित अन्य चित्रांश परिवार के सदस्य मौजूद थे।
158 total views, 1 views today