प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना निर्गत करने की तिथि 9 अक्टूबर को होने के साथ ही चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएगी। इसे लेकर 8 अक्टूबर को बोकारो के उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद के द्वारा अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि नामांकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में 9 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10:30 बजे से प्रेसवार्ता का आयोजन किया जाएगा। जिसमे अधिसूचना निर्गत करने की तिथि 9 अक्टूबर, नाम निदेशन करने का अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, समीक्षा की तिथि 17 अक्टूबर, अभ्यर्थी के नाम वापस लेने की तिथि 19 अक्टूबर, मतदान की तिथि 3 नवंबर तथा मतगणना की तिथि 10 नवंबर है। उक्त तिथि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने निर्वाची पदाधिकारी बेरमो विधानसभा उपचुनाव सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार को निदेश दिया कि पिछले चुनाव में जिन-जिन बूथों पर वोटिंग प्रतिशत कम रहा है। उन क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत इन बूथों पर मतदाताओं को जागरूक एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत गतिविधियों को विशेष तौर पर चलाया जाए। ज्ञातव्य हो कि बेरमो विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 3,11,678 है। जिसमे पुरुष मतदाता 1,63,803 एवं महिला मतदाता 1,47,583 है। कुल 468 बूथ बनाए गए है। कोरोना को देखते हुए इसमें 112 बूथ बढ़ाए गए है।
263 total views, 1 views today