गर्मी की पहली धमक में पानी के लिए पानी-पानी हो रहे है सिंगडा व् पांडेयडीह रहिवासी

ग्रामीण महिलाएं तलाब का गंदा पानी लाने को मजबूर

कार्यपालक अभियंता जलापूर्ति उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे-विधायक

एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में बाघमारा प्रखंड के महुदा स्थित सिंगडा और पांडेयडीह में गर्मी की पहली धमक में हीं रहिवासी पानी के लिए पानी-पानी हो रहे है। रहिवासी दुर के तालाब का गंदा पानी पीने को मजबूर है।

जानकारी के अनुसार इन दिनों गर्मी में स्थानीय ग्रामीण रहिवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे है। वही गांव की महिला, बच्चे व् बुजुर्ग तपती धूप में गांव से दूर तलाब का गंदा पानी ढोकर लाने को मजबूर है। मालूम हो कि, पानी के लिए उक्त गांव के ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया। उसके बाद महुदा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत दामोदर नदी का पानी मिल रहा था, लेकिन रेलवे के अंडर पास निर्माण के दौरान पानी सप्लाई का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस संबंध में सिंगडा तथा पांडेयडीह के ग्रामीण रहिवासियों ने बताया कि महुदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में उपरोक्त गांव को पानी मिलता था, परन्तु बीते वर्ष दिसंबर 2024 से यह बंद है। कारण यह कि रेलवे द्वारा अंडरपास बनने के बाद रेलवे ने पीएचईडी को पाईप लाईन पार करने के आदेश देने के बाद भी अभी तक पीएचईडी विभाग द्वारा पाईप लाईन की मरम्मती नही किया जा सका है। जिससे ग्रामीणों में पेयजल की भंयकर समस्या उत्पन्न हो गयी है। रहिवासी गंदा पानी सेवन करने को मजबुर है।

रेलवे द्वारा क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मती व् नया पाईप लाईन लगाकर जलापूर्ति करने के संबंध में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कार्यपालक अभियंतापेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल ll धनबाद को पत्र देकर कहा है कि क्षेत्र के सिंगडा, पांडेयडीह लालबंग्ला आदि बस्तियों को पीएचईडी विभाग द्वारा जलापूर्ति की जा रही है, परन्तु जलापूर्ति की जाने वाली पाईप क्षति ग्रस्त हो जाने से उक्त गांवो को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसी स्थिती में वहां स्थित जलमीनार में दामोदर नदी से जलापूर्ति मार्ग को तत्काल निर्मित कर जलापूर्ति उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

 40 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *