संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली के निवर्तमान जिलाधिकारी उदिता सिंह को 9 मई को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सर्किट हाउस (Circuit House on this occasion) में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समारोह आयोजित करने वाले अधिकारियों और समाहरणालय कर्मियों की तरफ से आई ए एस अधिकारी उदिता सिंह को उनके अगले पदस्थापन को लेकर सभी ने शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही समारोह में वक्ताओं ने अपने विचार भी रखे।
इस अवसर पर वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष, अपर समाहर्ता जितेंद्र प्रसाद साह, प्रभारी उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वकील प्रसाद सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी परितोष कुमार, आदि।
अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर अरुण कुमार, अनुमंडलाधिकारी महुआ संदीप कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता हाजीपुर स्वप्निल के अलावा जिलास्तरीय पदाधिकारी तथा सभी वरीय उप समाहर्ता उपस्थित थे।
332 total views, 1 views today