ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट एक नंबर स्थित गोल्डेन जुबली मैदान में 26 दिसंबर को खेले गए मैच काफी रोमांचक रहा।
जानकारी के अनुसार यहां खेले गये क्रिकेट मैच में उलगड्डा एकादश की टीम ने लटखुटा एकादश की टीम को दो विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लटखूटा एकादश की टीम ने अकीत के 17 रन और आजाद के 15 रन की बदौलत केवल 83 रनों पर सिमट गई। उलगड्डा एकादश की ओर से अशरफ और अविनाश ने तीन तीन विकेट और बीरेंद्र ने दो विकेट लिया।
जबाब में उतरी उलगड्डा एकादश ने जवाबी पारी खेलते हुए अनील कुमार के 42 रन, बलदेव के 20 रन और अशरफ के 14 रनों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर दो विकेट से मैच जीत लिया। मैच में हरफन मौला प्रदर्शन करने वाले अशरफ को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
उक्त क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका दीपक यादव, सौरभ सिंह, कॉमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और टुकटुक कुमार तथा स्कोरर की भूमिका आयुष कटरियार और विक्की कुमार ने निभाई।
157 total views, 1 views today