पत्रकार अनिल पाठक मामले में एक शिष्टमंडल ने एसडीओ व् एसडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे सरकार-जेयूजे

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बीते 23 मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी सह एक दैनिक अखबार के पत्रकार अनील पाठक पर हुए हमले को लेकर पत्रकारों का एक शिष्टमंडल आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग से संबंधित ज्ञापन बेरमो के एसडीओ एवं एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि बीते 23 मई को बोकारो जिला के हद में गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी सह एक दैनिक अखबार के पत्रकार अनील पाठक पर दो युवको वेद प्रकाश दुबे एव राजू दूबे उर्फ ओम प्रकाश दुबे द्वारा जान लेवा हमला किया गया था। इस मामले को लेकर 6 जून को तेनुघाट प्रेस क्लब में बेरमो अनुमंडल के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों की एक आवश्यक बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के बोकारो जिलाअध्यक्ष सुभाष कटरियार ने कहा कि हम हमेशा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते रहे हैं, मगर सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आए दिन पत्रकार के साथ कोई न कोई घटना घटते रहती है। पत्रकार सुरक्षित नहीं है और हम हमेशा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं।

महासचिव साबिर अंसारी ने कहा कि घायल पत्रकार पाठक घटना के दिन समाचार संकलन के लिए संडेबाजार नीचे क्वार्टर जा रहे थे। इसी क्रम में मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर उपरोक्त दोनो युवक अपनी कार खड़ी कर रखी थी। सिर्फ कार रास्ते से हटाने की बात कहने पर दोनो भाईयो ने पहले गाली गालौज व दुर्व्यवहार करने के साथ मारपीट शुरु कर दी।

बीच बचाव के क्रम में पाठक की बाये हाथ की छोटी उंगली टुटने के साथ साथ शरीर के कई हिस्सों में चोटे आई। घटना के बाद स्थानीय गांधीनगर थाना में मामला दर्ज करवाया गया। मगर अभी तक आरोपियों के विरुद्ध किसी तरह कोई कार्रवाई नहीं किया गया। उपस्थित पत्रकारों ने सामुहिक रुप से इस घटना की तिखी शब्दों में निंदा की और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।

बैठक उपरांत जेयूजे के बैनर तले बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी तथा बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नाम ज्ञापन कार्यपालक डंडाधिकारी तथा मातहत कर्मचारी को सौंपा गया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा पत्रकार मिथलेश कुमार, हरि शंकर प्रसाद, बैजनाथ शर्मा, शैलेश चन्द्र श्रीवास्तव, एस पी सक्सेना, साजेश गुप्ता, मुनीश वर्मा, जीवन सागर, विरेन्द्र प्रसाद, रमेंद्र कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, रवि कुमार गुप्ता, बंबी कुमार सहित दर्जनों पत्रकारगण उपस्थित थे।

ज्ञापन पाने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बेरमो के कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान ने पत्रकारों को आश्वासन दिया की आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। ज्ञात हो कि दंबगो द्वारा पहले तो अनील कुमार पाठक पर जान लेवा हमला किया गया। उसके बाद एक झुठा मुकदमा भी पीड़ित पत्रकार पर दर्ज करा दिया, ताकि पत्रकार पर दबाव बनाया जा सके।

 190 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *