प्रबंधन की उदासीन रवैया जिम्मेवार-अजय
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara area) के महाप्रबंधक (General manager) को प्रेषित पत्र के आलोक में कथारा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सामूहिक और सामाजिक कार्य हेतु बनाए गए निर्माण रखरखाव के अभाव में दम तोड़ने की स्थिति है। प्रबंधन वेलफेयर कार्यों के प्रति अपने उदासीन रवैये का इस्तेमाल कर रही है, जो दुखदायी है।
राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर संघ कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन को पत्र प्रेषित कर ध्यान आकृष्ट कराया है।
जिसमें मुख्य रुप से गायत्री कॉलोनी, गायत्री ज्ञान मंदिर के निकट निर्मित पार्क, कथारा एटीएम के बगल में जर्जर बस स्टैंड, तीन नंबर कॉलोनी के मध्य निर्मित पार्क, दो नंबर के मुख्य मार्ग पर निर्मित चिल्ड्रेन पार्क, आदि।
दो नंबर कॉलोनी बी टाइप और माइनस क्वाटर के बीच निर्मित पार्क, चार नंबर दुर्गा मंडप के पीछे निर्मित पार्क, स्वांग स्थित विश्राम गृह के निकट निर्मित हॉस्टल व उसकी चारदीवारी मरम्मत के अभाव मे अनूपयोगी प्रतित हो रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
सिंह ने क्षेत्रीय प्रबंधन को प्रेषित पत्र में कहा है कि प्रबंधन समाजिक और सामूहिक दायित्व के प्रति जवाब देह रहने के कारण उक्त निर्माण कराया था, लेकिन उसके मरम्मती के अभाव में उसका उपयोग न होना प्रबंधन के गलत मनसा को उजागर करता है।
साथ ही डीएभी जूनियर विंग स्कूल (DAV Junior Wing School) के निकट कचरे के अंबार को स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उसे दूर किया जाने की पहल की जाने के मांग की गई है। प्रेषित पत्र के आलोक में समय रहते समस्याओं को दूर किए जाने की मांग किया गया है। ताकि समस्या का निराकरण संभव हो सके।
173 total views, 1 views today