विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Beef block) के हद में 23 नवंबर को आई ई एल स्थित इंडस्ट्रीयल मजदूर यूनियन (Industrial labor union) (सीटू) कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यालय का उद्घाटन यूनियन के महासचिव सह सीटू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड राम चंद्र ठाकुर ने झंडोत्तोलन कर किया।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर कॉ ठाकुर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि सीटू अपना 50 वां स्थापना दिवस मना रहा है और उसी वर्ष गोमिया आई ई एल में कार्यालय का उद्घाटन हो रहा है। ठाकुर ने कहा कि सीटू अपने स्थापना काल से ही मजदूरों के संघर्ष को नेतृत्व देता रहा। उसी का नतीजा है कि आईईएल गोमिया में संगठित मजदूर के आंदोलन को नई दिशा मिलेगी।
सीटू के जिला सचिव कॉ प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि सीटू के नेतृत्व में अनेकों बड़े आंदोलन हुए हैं। जब पूरे देश में मजदूर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में एक मंच पर आकर केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर को हड़ताल करने जा रही है। इस समय सीटू के नए कार्यालय का उद्घाटन होना आंदोलन के लिए शुभ संकेत है।
सीटू नेता कॉ राकेश कुमार ने उद्घाटन समारोह में मजदूरों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र में मजदूर आंदोलन का विकास होगा। जिसका नेतृत्व सीटू करेगी।
मौके पर लालचंद सोरेन, शंकर प्रजापति, माधव चौधरी, मोहम्मद आजाद, मुकेश रवानी, बसंत रवानी, प्रशांत कुमार, मनोज रवानी, रूपेश कुमार, संतोष कुमार समेत भारी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।
205 total views, 1 views today