एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। कोल इंडिया द्वारा एनसीडब्ल्यू 11वां वेतन समझौता के आलोक में कोल इंडिया ने कोल कर्मियों को 23 माह के एरियर का एकमुश्त भुगतान करने का आदेश दिया है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (एमपी एंड आइआर) गौतम बनर्जी ने बीते 2 अगस्त को इस संबंध में सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी को पत्र प्रेषित किया है।
उक्त जानकारी देते हुए सीसीएल के संयुक्त सालाहकर संचालन समिति सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने 3 अगस्त को कहा कि प्रेषित पत्र mecकहा गया है कि कोल इंडिया के ऑन रोल कर्मियों को सितंबर माह में दिये जाने वाले अगस्त माह के वेतन के साथ 23 माह का एरियर का भी भुगतान सुनिश्चित करें। यह भुगतान सारे वैधानिक कटौती के साथ किया जाये।
सीसीएल के संयुक्त सालाहकर संचालन समिति सदस्य मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एकमुस्त एरियर भुगतान को लेकर कोल कर्मियों में हर्ष देखा जा रहा है। मौके पर मिश्रा के अलावा सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप और क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
197 total views, 1 views today