जगह-जगह अखाड़ों में पूजे गए करम डाल
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली सहित आसपास के ग्रामीण इलाके, टोले, मुहल्ले में 6 सितंबर को देर शाम से ही भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक करम पर्व की खूब धूम रही। करम एकादशी को लेकर रहिवासियों में खासा उत्साह देखा गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत के कई मुहल्ले, दक्षिणी पंचायत के बेहरागोडा, करमा चौकी, रामसिंग बेड़ा, बारकेंदुआ, नावाडीह, कसराय बेड़ा, गाभर मोचरो, पिछरी, खेड़ो, छपरडीह, चलकरी दक्षिणी के झुंझको आदि इलाके में पारंपरिक तरीके से कर्मा पर्व मनाया गया।
जानकारी के अनुसार झुंझको मंदिर टोला स्थित मैदान में स्थानीय युवकों द्वारा करम नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें यहां की बालाएं, महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग लिया, और करम डाली के चारो ओर घेरा बनाकर पारंपरीक रंग बिरंगे परिधान से सुसज्जित होकर जमकर थिरके।
242 total views, 1 views today