धनतेरस पर सौ करोड़ के कारोबार का अनुमान
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इस बार 22 -23 अक्टूबर को धनतेरस का शुभ दिन है। ऐसे में धनतेरस को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के शहर से लेकर गांव तक तैयारी शुरू हो गई है। बेरमो के मुख्य बाजार यथा फुसरो, करगली बाजार, जरिडीह बाजार, कुरपनिया, जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल आदि में धनतेरस की खरीदारी को लेकर दुकान अभी से सज धजकर तैयार हो गए है।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार व बाईक के साथ साथ बर्तन, सर्राफा, ऑटोमोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार यहां के रहिवासियों में आकर्षण का केन्द्र होगा।
फुसरो बाजार के प्रसिद्ध मोबाइल विक्रेता सैमसंग स्मार्ट प्लाजा के प्रोप्राइटर रवि सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने 21 अक्टूबर को बताया कि आज उनके दुकान से 26 एलसीडी और एलईडी टीवी,16 फ्रिज और 20 वाशिंग मशीन की बिक्री हुई। भारत मोबाइल के प्रोपराइटर पप्पू ने बताया कि वीवो, ओप्पो, रियल मी, वन प्लस, सैमसंग सहित अन्य ब्रांडेड मोबाइल सामग्री खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है।
धनतेरस पर अभी से ही दुपहिया वाहन बुक किए जा रहे हैं। जिसमें 90 हजार से 1.50 रूपये की कीमत वाले वाहन अधिक हैं। अनन्या होंडा मोबाइल के प्रोपराइटर संजीव कुमार ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस बार 25 प्रतिशत अधिक मांग है। करीब 100 से अधिक वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है। धनतेरस को लेकर अभी तक 50 गाड़ियों की बुकिंग हुई।
घनतेरस को देखते हुए ज्वैलरी बाजार अभी से ही तैयार है। कोरोना काल में दो वर्ष तक ज्वैलरी बाजार में मंदी था, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य है। जिसके कारण बिक्री 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ेगी। ज्वेलरी कारोबार में 20 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है। कुल मिलाकर इस वर्ष धनतेरस में सौ करोड़ के व्यवसाय होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
159 total views, 1 views today