प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के सेंट्रल कॉलोनी स्थित नीचे धौड़ा में रुपेश पांडेय की याद में 14 फरवरी की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में जन सैलाब उमड़ पड़ा।
ज्ञात हो कि हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के बरही निवासी युवक रुपेश पांडेय के हत्यारों को फांसी देने के लिए लोगों ने कैंडल मार्च निकाले। कैंडल मार्च नीचे दौड़ा से होते हुए आदर्श कॉलोनी, झारखंड कॉलोनी, शारदा कॉलोनी होते हुए सेंट्रल कॉलोनी के विनोद बिहारी चौक तक निकाला गया।
कार्यक्रम (Program) के संचालक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार चौहान एवं उपाध्यक्ष राम कुमार चौहान, बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष रॉकी पासवान, संजीत विश्वकर्मा, राघवेंद्र कुमार चौहान, देव कुमार, नारायण तुरी, आदि।
सरजू चौहान, बैजनाथ तुरी, प्रकाश चौहान, अमित कुमार नोनिया, रोमी पासवान, विजय चौहान, राहुल कुमार, शिवगंगा नोनिया, राजू तुरी, राजेश चौहान, अश्वनी कुमार, छोटू कुमार, पिंटू कुमार चौहान एवं अन्य उपस्थित थे।
307 total views, 2 views today