प्यार के फेर में भाई ने कराई भाई की हत्या, पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश

डीएसपी चास प्रवीण कुमार सिंह ने हत्याकांड के उद्भेदन का किया दावा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र में बीते 5 मई को बरामद शव मामले का 72 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का उद्भेदन का दावा किया है। पुलिस के अनुसार उक्त मामले में सगे भाई ने अवैध प्यार के फेर में अपने हीं भाई की हत्या करवाई है।

जिला के हद में चास थाना परिसर में 8 मई को प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बीते 5 मई को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि फोरलेन के किनारे उड़ान शोरूम के बगल में एक अज्ञात शव पड़ा है। इस संबंध में वादिनी काजल कुमारी के फर्द बयान पर पिंड्राजोड़ा थाना में कांड क्रमांक 104/25 दर्ज किया गया। उक्त कांड का उद्भेदन के लिए एसपी बोकारो द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।

जहां डॉग स्क्वायड तकनीकी शाखा मानवीय सूचना के आधार पर कांड का 72 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए इस निर्मम हत्या में शामिल 2 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित यादव तथा अभिषेक कुमार महतो बताया जा रहा है। प्रेस वार्ता में बताया गया कि उक्त कांड के उद्भेदन में पिंड्राजोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने महती भूमिका निभाई है।

कहा गया कि गिरफ्तार अपराधी द्वारा पुलिस को बताया गया कि मृतक धनंजय गुप्ता का बड़ा भाई अजय गुप्ता की शादी बसंती मोड सेक्टर नाइन स्थित कृष्णा साव की बड़ी पुत्री लक्ष्मी कुमारी के साथ हुई थी। इसी बीच अजय की पत्नी लक्ष्मी की छोटी बहन काजल से वह एकतरफा प्यार करता था। उससे वह शादी करना चाहता था, लेकिन काजल अजय के छोटे भाई धनंजय से प्यार करती थी। लगभग एक वर्ष पूर्व काजल मृतक धनंजय से शादी कर बोकारो में रह रही थी। इसी बात को लेकर मृतक धनंजय ने भाई अजय के साथ मारपीट किया था, जिस कारण अजय अपने भाई धनंजय से बदला लेना चाहता था।

बताया गया कि इस बात को लेकर अजय अपने साथी करण राय एवं दोनों गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर धनंजय को मारने की योजना बनाई थी। बताया गया कि इसके लिए अजय ने करण को एक लाख 40 हजार रुपए भी दिए थे। इस क्रम में योजनानुसार करण ने मृतक धनंजय को भाड़ा के लिए बुलाकर अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ घूमने के बहाने उड़ान शोरूम के समीप ले जाकर धारदार चाकू से हत्या कर दी।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा अपना दोष स्वीकार कर लिया है। अपराध कर्मियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चाकू, स्कूटी एवं अन्य सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराध कर्मियों में बिहार के भोजपुर जिला के हद में नैनीजोर थाना क्षेत्र के छोपकी विष्णुपुर रहिवासी तथा चास के शिवपुरी कॉलोनी में अपने मामा के साथ रहनेवाले रोहित यादव तथा पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र में जीवनडीह व् वर्तमान में चास थाना क्षेत्र के भगवती कॉलोनी रहिवासी अभिषेक कुमार महतो शामिल है। आरोपियों की निशानदेही पर एक मैरून रंग का स्कूटी क्रमांक JH09AZ/5209, हत्या में प्रयोग किया गया खून लगा चाकू, एंड्राइड मोबाइल दो, हत्या के समय अभियुक्त द्वारा पहना गया खून लगा कपड़ा बरामद किया गया है।

वहीं छापेमारी दल में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक चास मुफस्सिल रूपेंद्र कुमार राणा, अंचल पुलिस निरीक्षक चास सुषमा कुमारी, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, मामले का अनुसंधानकर्ता शुभम कुमार गोप, पिंड्राजोड़ा थाना के विवेक कुमार पांडेय, उदय शंकर शर्मा, धीरज उरांव, धर्मेंद्र कुमार, अनिकेत कुमार आदि पुलिस जवान शामिल थे।

 32 total views,  32 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *