पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने दामोदर गांव का किया दौरा
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत स्थित ग्राम दामोदर के परहैया टोला और महुड़र टोला का पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बीते 29 जुलाई को दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीण तिजू परहैया, राजेश परहैया, दिलीप परहैया, सबीता देवी, जलींदर परहैया व अन्य ने राशन कार्ड और पेंशन समेत अन्य समस्या से पंसस को अवगत कराया।
दौरे के क्रम में पंसस अयूब खान को महुड़र के रहिवासी कुलेश्वर उरांव, मनोज उरांव, रंथु उरांव, सुनीता देवी, मुनीयां देवी ने पानी की समस्या उत्पन्न होने की बात कही। साथ हीं ग्रामीण रहिवासियों ने कहा की करीब 4 महीना से टोले में लगा जलमीनार खराब पड़ा हुआ है। दूर खेत के कुआं से पानी लगाकर ग्रामीण किसी तरह अपनी प्यास बुझा रहे हैं। पानी की समस्या से तमाम ग्रामीण रहिवासी जूझ रहे हैं।
मौके पर पंसस खान ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इतना उदासीन है कि बीते 19 जुलाई को हुई प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में पंचायत में खराब पड़े चापानलों को ठीक कराने और शहरी जलापूर्ति को चालू कराने की मांग की गयी थी।
इसके बाद भी अबतक एक भी खराब चापानल नहीं बन पाया, न ही शहरी जलापूर्ति चालू हुई। इसके कारण रहिवासी पानी संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में इतने चापानल खराब पड़े हुए हैं, इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत में पानी की समस्या कैसी होगी।
उन्होंने बताया कि कामता पंचायत के चटुआग के परहैया टोला, अठुला व भुसाढ में ग्रामीण दुषित पानी पीने को विवश हैं। विभाग की घोर लापरवाही के कारण कई महीनों से खराब पड़े चापानलों को ठीक नहीं किया जा सका है। पंसस अयुब खान ने कामता पंचायत में खराब पड़े चापानलों को तत्काल ठीक कराने की मांग जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव से की है।
197 total views, 1 views today