विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में अइयर में बीते 7 अप्रैल की रात्रि नक्सलियों का तांडव रहिवासियों में खौफ भर दिया, जब पेयजल आपूर्ति योजना निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। मामला लेवी से जुड़ा बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ललपनिया ओपी के हद में अइयर में बीते 7 अप्रैल की रात्रि लगभग 10.30 बजे दर्जनभर हथियार बंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम देते हुए चार टैक्टर, एक जनरेटर तथा एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में जेसीबी और जनरेटर पूरी तरह जल गया जबकि, ट्रैक्टर की सीटें जली।
घटना के सम्बंध में जेसीबी तथा ट्रेक्टर मालिक लीला साव ने बताया कि देर रात्रि वह लौट रहे थे। लौटने के क्रम में उन्होंने पाया कि हथियार बंद वर्दी धारी अपने साथियों से उसके आने की सूचना दी। जबतक नक्सली उसके विरुद्ध कोई कदम उठाते तबतक वह तेजी से अपने बाईक से भगा निकला। उसने बताया कि इस दौरान उसके जेसीबी से आग की लपटे उठ रही है।
घटनास्थल पर मौजूद जेसीबी ऑपरेटर रवि सिंह ने बताया की 7 बजे काम से लौटने के बाद उसने जेसीबी को खड़ा कर दिया था। रात्रि करीब 10:30 बजे टायरो के जलने की आवाज सुनकर उसने देखा तो पाया कि जेसीबी मशीन धू-धूकर जल रही है। वहीं हथियार बंद वर्दीधारी नक्सली खड़े थे और चिल्ला रहे थे। नक्सली कह रहे थे कि पाइप लाइन का काम बंद करो, नहीं तो यही हश्र होगा। उसने इसकी सूचना ललपनिया ओपी को दी।
बहरहाल इस घटना के बाद से आसपास के रहिवासियों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में हीं ललपनिया ओपी पुलिस, महुआटांड थाना, जागेश्वर बिहार थाना घटना स्थल पर पहुंचकर मामले से रु-ब-रु हुई। पुलिस जब तक वहां पहुंचती उससे पहले सभी नक्सली घटना को अंजाम देके फरार हो चुके थे।
दूसरे दिन 8 अप्रैल को बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन झा, बेरमो के एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमियां इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। तथा पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। घटना के संबंध में बोकारो एसपी चंदन झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें नक्सलियों का हाथ है या उपद्रवियों का, यह जांच का विषय है।
519 total views, 1 views today