प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण पिछले तीन दिन से हो रहे लगातार बारिश के कारण बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नगर परिषद के अंतर्गत घुटियाटांड बस्ती के ललित महतो औऱ तुलसी सिंह का कच्चा मकान बीते 30 सितंबर की देर रात ढह गया। जिसमें दबने से एक युवक संजय सिंह जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार घर गिरने से घायल युवक को रहिवासियों की मदद से सीसीएल (CCL) के सेंट्रल अस्पताल ढोरी में इलाज कराया गया है।
बताया जाता है कि उक्त घटना से घर में रखे सारा सामान टूट कर बर्बाद हो गये। घर वाले ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद रामचंद्र महतो सहित कई अधिकारियों को दे दिया है।
212 total views, 2 views today