तीनों कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) के फतेहपुर पंचायत भवन के समीप 26 दिसंबर को किसानों ने धिक्कार सभा का आयोजन किया। सभा में बड़ी संख्या में आसपास के दर्जनों गांव के कृषक उपस्थित थे।
तीनों कृषि कानून वापस लेने, दिल्ली में जारी किसान आंदोलन समाप्त कराने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, एमएसपी से कम कीमत पर फसल खरीद को अपराध घोषित करने, किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज देने, मोतीपुर सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधा बहाल कर बाजार समिति जोड़ने समेत अन्य मांगों को लेकर 26 दिसंबर को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले फतेहपुर पंचायत भवन के पास बड़ी संख्या में किसान जुटकर अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर धिक्कार सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता किसान नेता रतन सिंह ने किया। संचालन माले नेता मनोज सिंह ने किया। धिक्कार सभा को राजकिशोर सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुलाब कुमार सिंह, प्रेम कुमार वर्मा, महावीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, संजय कुमार सिंह, रामउदगार सिंह, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य किसानों ने संबोधित करते हुए किसान और किसानी विरोधी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।
बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार जान बूझकर लाभ देने वाली खेती को अडानी- अंबानी के हवाले करने की साजिश कर रही है। इसे देश के किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों का आंदोलन जायज है। मोदी सरकार तीनों कृषि कानून एवं बिजली विधेयक 2020 वापस ले। मौके पर तीनों कृषि कानून से छपा पर्चा का भी वितरण कर किसान आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई।
267 total views, 2 views today