प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। ईडी असमंजस में है। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के तार रघुवर सरकार से भी जुड़े हैं। जांच में ऐसे कई तथ्य मिले हैं।
यह बात सच है कि रघुवर सरकार में संचलन पदाधिकारी की रिपेार्ट पर पूजा सिंघल को क्लीनचिट दी गई थी। उक्त बातें विधायक सरयू राय ने 6 जून को बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के करगली रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
विधायक राय ने कहा कि उन्होंने जो ट्वीट किया है, वह निराधार नहीं है। समय के साथ सारे मामले सामने आएंगे। उन्होंने तीन आर की ओर इशारा करते हुए कहा कि झारखंड की पूर्ववर्ती सरकार में कैसे इनके इशारे पर सिस्टम काम कर रहा था।
उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई कोयला के अवैध खनन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। ये दोनों केंद्रीय जांच एजेंसी हैं। कोयला केंद्र सरकार के तहत आता है। इन एजेंसियों को कोयले की तस्कारी, अवैध खनन आदि के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
झारखंड सरकार को बचाने संबंधी आरोप पर सरयू राय ने कहा कि झारखंड में विचित्र स्थिति है। एक पक्ष सरकार (Government) गिराने की कोशिश में है, तो दूसरा सरकार को बचाने में लगा है। सबसे अहम विषय झारखंड में भ्रष्टाचार का है। उसपर बात नहीं हो रही।
विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड के कई जिले में डीएमएफटी फंड में काफी पैसा आ रहा है। वैसे पैसे का उपयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा की तरह डीएमएफटी में भी गड़बड़ी है। केंद्र सरकार को इस मामले में लिखा है कि उक्त फंड के उपयोग पर कुछ और स्पष्ट मार्गदर्शन दिया जाए।
161 total views, 1 views today