एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए कहा है कि लोकतंत्र में मताधिकार व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति के वोट की कीमत बराबर होती है। परन्तु जब कोई बीमार-बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति मतदान केन्द्र पहुंचता है, तो फिर वोट की कीमत ही बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि मतगणना में उनके वोट की कीमत एक वोट के बराबर ही होगी। परन्तु लोकतांत्रिक व्यवस्था में इनका एक-एक वोट हजारों लाखों का हो जाता है। इनके इसी जज्बे से लोकतंत्र में एक नई जान आ जाती है।
उन्होंने कहा कि 14 मई को संपन्न प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग, महिला व बुजुर्ग मतदाताओं ने यही जज्बा दिखाया। उम्र के अंतिम पड़ाव व पैरों से लाचार बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता सहिया दीदियों व मतदान कर्मियों की सहायता से मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं।
370 total views, 1 views today