लोकतंत्र में मिडिया की भूमिका विषयक गोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित

छठे स्मृति दिवस पर पत्रकार तीर्थनाथ सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के गांधी चौक स्थित शहीद महेश्वर स्मारक संस्थान सभागार में अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संगठन द्वारा विचार गोष्ठी व् पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एकजुटता संगठन सोनपुर की ओर से दिवंगत पत्रकार तीर्थनाथ सिंह के छठे स्मृति दिवस के अवसर पर लोकतंत्र में मिडिया की भूमिका विषयक विचार गोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एप्सो के प्रदेश महासचिव रामबाबू कुमार ने लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि कुछ अपवादों को छोड़ दें तो आज वैश्विक स्तर पर मीडिया स्वतंत्र नहीं है। मीडिया आज कॉरपोरेट घरानों के मायाजाल में फंसी है। जनता को उसका वाजिब हक दिलाने के लिए निष्पक्ष और निर्भीक मीडिया का होना जरुरी है।

विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार सुरेन्द्र मानपुरी जबकि संचालन जय प्रकाश ने की। रामसुंदर दास महिला महाविद्यालय के सचिव तृप्तिनाथ सिंह, हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के अनील कुमार सिंह, गीतकार सीताराम सिंह, इरफान अहमद फातमी, बसपा के राजेश्वर दास, अशोक शर्मा, भाकपा नेता ब्रजकिशोर शर्मा, मुकेश शर्मा आदि ने अपने -अपने विचार प्रकट किए।

मौके पर ताड़कनाथ सिंह ने काव्यपाठ किया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि मीडिया को कभी भी एक पक्षीय नहीं होना चाहिए। इस पक्ष के न उस पक्ष के लिए समाचार बनाना चाहिए। कहा गया कि लोकतंत्र के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका है। कहा गया कि स्वतंत्रता, सुरक्षा और उच्च आदर्शों को कायम रखते हुए पत्रकारिता करना चाहिए। बताया गया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया शासन, प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है।

मीडिया के बढ़ते दायरे में आज सोशल नेटवर्क, डिजिटल सहित वेब टीवी मीडिया को जल्दबाजी में ब्रेकिंग न्यूज़ डालने से पहले उसकी सच्चाई और तथ्यों से भी पूरी तरह अवगत होना चाहिए। भ्रमित और सनसनीखेज खबरों से न केवल जनता के बीच में डर पैदा होता है, बल्कि इससे सरकार व प्रशासन की भी मुसीबत बढ़ती है। कहा गया ज लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में आज मीडिया का जो दायरा बढ़ा है, उससे मिडिया की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

कहा गया कि मीडिया से हमेशा समाज को उम्मीद रहती है कि वे निष्पक्षता और पारदर्शिता से समाज की असली तस्वीर को प्रस्तुत करे, ताकि बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण की नींव को मजबूत किया जा सके।खबर को सनसनीखेज बनाने के लिए गलत तथ्यों का चुनाव न करें। क्योंकि इससे समाज में डर और भ्रम पैदा होता है।

वक्ताओं ने कहा कि सही पत्रकारिता व्यक्तियों को डराती नहीं, बल्कि समाज का मार्ग प्रशस्त करती है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पत्रकार विश्वनाथ सिंह, शंकर सिंह, अभय कुमार सिंह, अवध किशोर शर्मा, मनीष कुमार, संजीत कुमार, बिपीन कुमार सिंह, नंदकिशोर शर्मा, एसपी सिंह, वैभव कुमार सिंह व् छायाकार दामोदर को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राम विनोद सिंह, अमरनाथ तिवारी, महेश यादव, लगनदेव राय सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे। मौजूद सभी गणमान्य जनों ने कार्यक्रम के प्रारंभ मे पत्रकार तीर्थनाथ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा उनके जीवन व संघर्षो पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन अच्युत कुमार सिंह ने किया।

 86 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *