डीएवी कथारा में विज्ञान एवं वाणिज्य की 12वीं परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्र सफल

विज्ञान में आस्था किरण तथा वाणिज्य संकाय में अंजलि पांडेय का सर्वाधिक अंक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12 मई को बारहवीं तथा दशवी का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया है। इसमें बोकारो जिला में स्थित लगभग सभी सीबीएसई विद्यालयों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

आयोजित 12वीं की परीक्षा में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यहां गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा का परिणाम बेहतर रहा। इस विद्यालय में विज्ञान एवं वाणिज्य का परीक्षा फल दोनों संकायों में शत प्रतिशत रहा। दोनों संकाय में छात्राएं प्रथम स्थान पर रही।

विज्ञान संकाय में आस्था किरण ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम तथा वाणिज्य में अंजली पांडेय ने 95.8 प्रतिशत अंक के साथ इस विद्यालय के तमाम छात्रों को पीछे छोड़ दी है।

जानकारी के अनुसार डीएवी कथारा की छात्रा आस्था किरण प्रथम स्थान तो इरम फातमा जफर 94.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे, आदित्य राज ने 94 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान, सुजाता कुमारी ने 93.6 प्रतिशत अंक लाकर चौथे एवं ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने 93 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान प्राप्त किया।

जबकि विज्ञान संकाय में रितेश कुमार ने 93 प्रतिशत, अरुण्य सिंह ने 92.6 प्रतिशत, संकल्प आनंद ने भी 92.6 प्रतिशत, संटू यादव तथा खुशवंत कुमार सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय का टॉप टेन स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार विज्ञान संकाय में कुल 106 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें सभी उतीर्ण रहे।

वहीं वाणिज्य संकाय में विद्यालय की छात्रा अंजली पांडेय ने 95.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त की, जबकि श्रेया ए. कुमार एवं अरहान नय्यर ने 93.2 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान, शाश्वत कुमार ने 89.8 प्रतिशत के साथ तीसरे एवं अमीना परवीन ने 89.4 प्रतिशत अंक लाकर चौथे स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा उक्त विद्यालय हिमांशु कुमार साव ने 89.2 प्रतिशत, संध्या कुमारी ने 87 प्रतिशत, मो. घजाली हसन ने 86.8 प्रतिशत, खुशी कुमारी कसेरा ने 85.8 प्रतिशत तथा तनिशा तिवारी ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉप टेन में स्थान बनाने में सफल रहे है।बताया जाता है कि वाणिज्य संकाय में विद्यालय के कुल 51 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें सभी छात्रों ने सफलता हासिल की है।

विद्यालय के इस परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने प्रसन्ता व्यक्त की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने विद्यालय परिवार के सदैव बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर दृढ़ विश्वास जताया। इस बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने सफल छात्रों, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के परिश्रम की भी सराहना की।

इस अवसर पर अच्छे परीक्षा परिणाम पर डीएवी जोन जी एवं सी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अरुण कुमार एवं सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता ने प्राचार्य को साधुवाद दी है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मी चिंटू कुमार, अभिभावक अशोक कुमार सहित दर्जनों गणमान्य जनों ने सफल छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 394 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *