प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आसन्न आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी दामोदर स्वरूप ने 30 सितंबर को अंगवाली उत्तरी पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में जाकर कई बूथ स्थलों का निरीक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि निरिक्षण के क्रम में उक्त पंचायत के वार्ड नंबर दो स्थित घासीटोला के पुराने विद्यालय भवन, शिशु मंदिर विद्यालय आदि शामिल है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर मतदाता सूची भी पुनरीक्षण कर सुधार की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। मौके पर पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, सुरेश रविदास, जुगल रजवार आदि टीम में कई कर्मी शामिल थे।
185 total views, 1 views today