राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) में मान्यता को लेकर बोकारो थर्मल सहित ऑल वैली झारखंड-बंगाल में हुए मजदूर यूनियनों के चुनाव में डीवीसी कामगार संघ ने 1414 मत लाकर रिकॉड जीत हासिल किया। जीत की खुशी में कामगार संघ के कार्यकर्ताओं ने 5दिसंबर की देर संध्या बोकारो थर्मल में बिजय जुलूस निकाल कर जीत की खुशी जाहिर की।
जानकारी के अनुसार कामगारों का बिजय जुलूस कामगार संघ कार्यालय से निकलकर रेलवे स्टेशन चौक, रेलवे गेट, झारखंड चौक होते हुए पुनः कार्यालय पहुंचा। इस दौरान कामगारों द्वारा जमकर आतिशबाजी किया गया।
इस अवसर पर संघ के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह सहित रवि चन्द्र कुमार, सदन सिंह, मनोज कुमार, अनवर हुसैन, रवि गोस्वामी, पवन मिश्रा, मानस महापात्रा, कौशल तिवारी, राजेश सिंह, विकास तिवारी, राजकुमार, सुब्रतो पाल, टिक्कू कुमार, मोहन कुमार, अनिल बैस, शमसुद्दीन, गंगा यादव, सुनील कुमार, रमेश सिंह, सुनील चौधरी, पवन मिश्रा, विजय प्रसाद, उमेश राम, संजय पांडेय, डीएए केशव कुमार, संतोष कुमार, सुकेश प्रजापति, रामलाल पासवान, सुनील प्रसाद, शिवचरण, सरजू महतो, गोपाल मंडल, लखन महतो, खिरोधर महतो सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।
.
65 total views, 1 views today