बिहार में शिक्षा विभाग की कारस्तानी से 9 माह के मेटरनिटी छूट्टी पर गए मास्टर साहेब

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में बीपीएससी से नियुक्त एक पुरुष शिक्षक के मैटरनिटी लीव लेने से जिले में हंगामा मच गया है। आरोप है कि शिक्षक गर्भवती विभाग से 9 महीने की छुट्टी लेकर मजे कर रहा था।

इस बात का खुलासा होने के बाद बिहार में शिक्षा विभाग की जमकर छिछालेदर हो रहा है। शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को गर्भवती बनाकर उसे 9 महीने की छुट्टी पर भेज दिया है। जिले के एक पुरुष शिक्षक ने गर्भवती विभाग से 9 महीने की छुट्टी ली और वह मजे से घर में आराम करता रहा था। जब इस बात की जानकारी मीडिया में आई तो तमाम शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी गलती मानकर माफी मांग रहे हैं।

बताया जाता है कि वैशाली जिला के हद में महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में नियुक्त बीपीएससी के एक टीचर कार्यरत हैं, जिनका नाम जितेंद्र कुमार सिंह है।शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें गर्भवती बनाकर छुट्टी दे दिया गया है और शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर मैटरनिटी लीव अंकित कर दिया गया है। इस सूचना को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के नजरों में जितेंद्र कुमार गर्भवती है और छुट्टी पर है।

ज्ञात हो कि, सरकार द्वारा मैटरनिटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है, जो बच्चों को जन्म देने वाली होती है। उसे शिक्षा विभाग द्वारा मैटरनिटी लीव दिया जाता है। इस मामले में एक शिक्षा अधिकारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए कहा कि पोर्टल की गड़बड़ी से ऐसा हुआ है, पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती है। इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा।

एक पुरुष मास्टर शिक्षक द्वारा महिलाओं को मिलने वाली छुट्टी लेने पर बाकी पुरुष टीचर काफी नाराज हैं। इसके साथ ही जिले के तमाम शिक्षकों को शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह का मजाक बनाने का एक बड़ा मौका मिल गया है।

 112 total views,  112 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *