हमारी पार्टी दो, लेकिन संस्कार एक ही है-कुमार जयमंगल
पूर्व सांसद आवास पर श्रमिक नेता कृष्ण मुरारी पांडेय की मनी जयंती
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित आवासीय परिसर में 12 नवंबर को उनके पिता सह श्रमिक नेता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय की 84वीं जयंती मनाई गई। मौके पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित गणमान्य जनों ने स्व. पांडेय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि स्व. कृष्णमुरारी पांडेय और उनके पिता स्व.राजेंद्र प्रसाद सिंह की जोड़ी कृष्ण-बलराम के नाम से प्रसिद्ध थी। कहा कि पांडेयजी हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने को तत्पर रहते थे।
विधायक ने कहा कि बेरमो मे पार्टी नही व्यक्ति चुनाव जीतता है। उन्होंने कहा कि जैनामोड़ से डुमरी तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। साथ ही साथ कहा कि पिछरी से तेनुघाट तक सड़क का चौड़ीकरण होगा। फुसरो के भूत बंगला शिव मंदिर का जिर्णोद्धार अगले साल तक किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि बेरमो प्रखंड के गांधीनगर स्थित अंबेडकर चौक के समीप मजदूर नेता बिंदेश्वरी दुबे, राजेंद्र प्रसाद सिंह, शफीक खान और रामाधार सिंह का प्रतिमा लगाया जायेगा। मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के नाम से सीसीएल के ढ़ोरी ग्राउंड को स्टेडियम में तब्दील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी दो है, लेकिन हम दोनों का संस्कार एक ही है। बेरमो में पार्टी नहीं बल्कि व्यक्ति और उसका कार्य जीतता है।
पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि बेरमो के सभी आम व् खास एक बगिया के फूल के समान हैं। यहां किसी से भी किसी को कोई बैर नहीं है। इसका उदाहरण है उनके पिता की जयंती व पुण्यतिथि में सभी दलों व जाति-वर्ग का शामिल होना। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता के आदर्शो पर चलते हुए क्षेत्र की जनता की सेवा को तत्पर हैं।
बीएंडके जीएम एम के राव ने कहा कि दिवंगत पांडेय सीसीएल की नौकरी से इस्तीफा देकर समाज और मजदूर हित में अतिंम समय तक कार्य किया। जिसके कारण आज समाज के हर तबके के बीच लोकप्रिय है। उनकी विचारधारा और आर्दशो को समाज में स्थापित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।
मजदूर नेता गिरजा शंकर पांडेय और रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि स्व.पांडेय ने अपने सुख-सुविधा त्यागकर केवल समाज के दबे-कुचले को जीवन पर्यंत उपर उठाने के लिए संर्घष करते रहे। कहा कि वे जात-पात, धर्म-संप्रदाय से उपर उठकर बिना भेद-भाव के क्षेत्र के जरूरतमंद रहिवासियों की सेवा करते रहे। उन्होने कहा कि पूरी कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदारी से क्षेत्र की जनता की सेवा करते हुए भाजपा को उन्होंने मजबुत करने का काम किया है।
मौके पर विस्थापित नेता विनोद महतो, बीएमएस नेता संत सिंह, युवा व्यवसाई संघ फुसरो के आर. उनेश, सहित दिनेश पांडेय, विनय पाठक, भागीरथ मिश्रा, ओमशंकर सिंह, विघायक प्रतिनिघि उत्तम सिंह, भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, कामख्या गिरि, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, रवींद्र सिंह, अशोक सिंह, चांदी पाठक, आदि।
रामलाल गोस्वामी, राजेश कुमार साव, वशिष्ठ नारायण सिंह, अजय झा, सुनील चंद्र झा, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, सुरेंद्र गिरि, शिव पूजन चौहान, जवाहर लाल यादव, देवता नंद दुबे, भरत वर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
164 total views, 2 views today