एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन के छठा दिन 26 अप्रैल को काफी गहमा-गहमी भरा रहा।बेरमो प्रखंड के 19 पंचायत के अंतर्गत 55 अभ्यर्थियों ने मुखिया पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को जरीडीह पूर्वी पंचायत से कंचन देवी, कुरपनिया पंचायत से कविता सिंह, गोविंदपुर सी से विकास सिंह, बोडिया दक्षिणी पंचायत से सविता देवी, बैदकारो पूर्वी से मीरा देवी, बैदकारो पश्चिमी से मालती सिंह, बेरमो पूर्वी से टेकलाल महतो, गोविंदपुर डी से विभा सिंह, आदि।
बेरमो दक्षिणी पंचायत से मुन्ना सिंह, बेरमो पूर्वी से पम्मी सिंह आदि ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया। अभी तक प्रखंड के कुल 101 लोगों ने मुखिया पद पर नामांकन कराया है। 27 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी। बेरमो प्रखंड में 19 मई को दूसरे चरण में चुनाव होगी।
334 total views, 1 views today