ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा सीट के लिये उप चुनाव में 16 उमीदवारों में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। इस तरह से सभी 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे है। सभी उम्मीदवारों को निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार के द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
बेरमो विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह इस प्रकार है:- 1. कांग्रेस के कुमार जय मंगल को हाथ,
2. सीपीआई के बैजनाथ महतो को बाल और हसुवा,
3. भारतीय जनता पार्टी के योगेश्वर महतो को कमल फूल,
4. बहुजन समाज पार्टी के लालचंद महतो को हाथी,
5. आरपीआई के कालेश्वर रविदास को हेलीकॉप्टर,
6. राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी के पंकज प्रसाद को लेपटॉप,
7. पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) बैजनाथ गोराई को ब्लैकबोर्ड,
8. मार्क्सवादी को-ऑर्डिनेशन के शंकर घासी को कप प्लेट,
9. राइट टू रिकॉल पार्टी के सुजीत कुमार बरनवाल को ऑटो रिक्शा के आलावा निर्दलीय प्रत्याशी अजय रेंजन को फूलगोभी, कैलाश चंद्र महतो को ट्रैक्टर चलाता किसान, खीरोधर किस्कु को बल्लेबाज, दिनेश कुमार मुंडा को अलमारी, दिनेश्वर प्रसाद लाला को एयर कंडीशनर, समीर कुमार दास को बाल्टी एवं सुनीता टुड्डू को अंगूठी छाप चुनाव चिन्ह निर्गत किया गया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो सीओ मनोज कुमार एवं बीडीओ रोशन कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला, गोमियां सीओ ओम प्रकाश मंडल, गोमियां इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह, अनुमंडल कार्यालय के नाजिर नेयाज अहमद सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
प्रहरी संवाददाता/
312 total views, 1 views today