पौराणिक गरिमा के अनुरुप सोनपुर मेला का 25 नवंबर को होगा भव्य उद्घघाटन-डीएम

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला-2023 का उद्घाटन इस वर्ष 25 नवंबर को होगा। यह मेला पौराणिक गरिमा के अनुरुप व्यवस्थित रुप से किया जायेगा। मेला से पूर्व सभी प्रशासनिक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जायेगी। मेले को पौराणिक कलेवर के संग आधुनिकता दिया जाएगा। इस वर्ष मेले में पुस्तक मेला का भी आयोजन होगा।

सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल सभागार में 20 सितंबर को सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में संपन्न हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आयोजन से संबंधित बैठक में डीएम ने उपरोक्त जानकारी दी।

बैठक में परसा विधायक छोटेलाल राय के साथ स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि एवं मेला कमेटी के स्थानीय सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम समीर ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष पौराणिक गरिमा के अनुरुप व्यवस्थित रुप से किया जाएगा।

बैठक के दौरान स्थानीय मेला कमेटी के सदस्य गणों के विचारों से जिलाधिकारी अवगत हुए। सबों ने एकमत से पौराणिक सोनपुर मेला को भव्य, वृहद एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने का आग्रह किया। मेला क्षेत्र में अवस्थित सड़कों का मेला पूर्व जीर्णोद्धार व मरम्मति कार्य करवाने एवं मेला क्षेत्र में पूर्व से लगाए गए स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति मेला पूर्व कराने का अनुरोध किया।

यातायात की व्यवस्था सुचारू ढंग से करवाने एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़े पैमाने पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी आग्रह किया गया। बदलते समय की मांग के अनुसार मेला को नए कलेवर एवं थीम के साथ आयोजित करवाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करवाने का आग्रह किया गया।

उपरोक्त विचारों एवं आग्रह को जिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात सबों को आश्वासन दिया कि मेला के पूर्व सभी प्रशासनिक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएगी। कहा गया कि इस बार मेला व्यवस्थित एवं भव्य ढंग से मनाए जाने के लिए सभी कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाएगा।

तत्पश्चात जिला के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गणों के साथ मेला की तैयारियों के निमित्त प्रशासनिक बैठक की गई। सोनुपर मेला के आयोजन के लिए प्रशासनिक तैयारियों के निमित आयोजित बैठक में डीएम समीर ने पूर्व के वर्षों की भांति, विभिन्न कार्यों के निमित्त कोषांगों का गठन करने का निर्देश अपर समाहर्त्ता सारण को दिया गया। बताया गया कि अगली बैठक में कोषांग वार दिये गये दायित्वों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

मेले को पौराणिक क्लेवर के संग आधुनिकता का पुट भी दिया जाएगा। इससे सभी आयु वर्गों के लिए मनोरंजन एवं ज्ञानवर्द्धन का मेला बनाने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। पारंपरिक पशु मेला, विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल, कारीगरों को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न निजी आकर्षक स्टॉलों के साथ-साथ मनोरंजन की पुरजोर व्यवस्था की जाएगी।

नयी शुरुआत के रुप में इस वर्ष मेले में पुस्तक मेला का आयोजन करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। कहा गया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखा जाएगा। मेला पूर्व कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को पेयजल की प्रर्याप्त व्यवस्था करने का डीएम ने निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल छपरा को विधि व्यवस्था हेतु मजबूत बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ इन्वेस्टर मीट, टॉक शो, पैनल डिस्कशन का भी आयोजन इस वर्ष मेले में किया जाएगा।

वैसे सारण जिला के रहिवासी जिन्होंने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल कर रखी है। उनके संबंध में भी जानकारी वीडियो फिल्म के माध्यम से दी जाएगी। मेला की तैयारी हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। अगली बैठक शीघ्र ही बुलाने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता सारण मो. मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर कुमार निशांत विवेक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर नवल किशोर के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 82 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *