एक पखवाड़े में 30 हजार पकड़े गए बेटिकट यात्री, ₹2 करोड़ राजस्व जुर्माने में अर्जित

सोनपुर रेल मंडल में चलाया जा रहा है सघन टिकट चेकिंग अभियान

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर) के हद में सोनपुर रेल मंडल द्वारा बिना टिकट -उचित प्राधिकार के रेल यात्रा के विरुद्ध निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनता पूर्वक कराया जा रहा है। ताकि उचित टिकट – प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को पर्याप्त सुविधा मिले। इसके लिए मंडल प्रशासन निरंतर सजग व कार्यरत है।

उपरोक्त जानकारी सोनपुर रेल मंडल के पीआरआई राम प्रताप सिंह ने 16 अप्रैल को देते हुए बताया कि बीते एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलाये गये विशेष टिकट चेकिंग अभियान में सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर एवं ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल तीस हजार (30,000) बिना टिकट एवं अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया। इस अभियान में स्टेशनों से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर गहनता से टिकट जांच की गई। जिससे कुल दो (02) करोड़ रुपए का राजस्व जुर्माने के रूप में अर्जित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस तरह का टिकट चेकिंग अभियान सोनपुर मंडल में आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें। विदित हो कि बीते 15 अप्रैल को सोनपुर रेल मंडल के हद में दलसिंहसराय स्टेशन पर प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 53 बिना टिकट यात्री पकड़े गये थे, जिनसे ₹16,740 का जुर्माना वसूल किया गया था।

 104 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *