विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पुरे गोमियां क्षेत्र (Gomian Area) में 8 दिसंबर को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किसान बिल के विरोध में भारत बंदी असरदार देखा गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां में 8 दिसंबर कि सुबह से ही बंदी का असर देखने को मिला। इस बंदी में राजनीतिक दल कांग्रेस, झामुमो, सीपीआई(एम), भाकपा, भाकपा (माले) एवं बसपा ने बंद का समर्थन जोरदार तरीके से करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी काला कानून को वापस लेने की चेतावनी दी। मौके पर नेताओं ने कहा कि अगर सरकार इस काला कानून को वापस नहीं लेती तो सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा।
बंद के दौरान क्षेत्र की लगभग सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही। बैंक, पेट्रोल पंप, किराना दुकान, यहां तक की दूध दुकान भी बंद रहा। दूरगामी बसे भी अपने स्थान पर ही खड़ी रही। छिटपुट वाहन चलने की कोशिश की मगर उसे भी बंद समर्थको द्वारा रोक दिया गया। इस दौरान हजारी, स्वागं, गोमियां, साड़म, होसिर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला।
325 total views, 1 views today