प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र सहित देश विदेशों में दस दिनों तह चले गणेशोत्सव के अंतिम दिन चेंबूर के आरसी मार्ग पर स्थित आशीष तालाब पर श्री गणेश के विसर्जनकर्ताओं को नियंत्रण करने के लिए आर की एफ पुलिस (R’s F Police) की पूरी टीम और मनपा द्वारा मनोनीत श्री चेरेश्वर गणेश विसर्जन, मित्र मंडल ट्रॉम्बे कोलीवाड़ा के सदस्यों के सहयोग प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार गणेशोत्व के अंतिम दिन हजारों मूर्तियों को विसर्जित किया गया।
पुलिस टीम से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुरलीधर करपे, पीआई महेंद्र शिंदे, पीआई शिवाजी पडवल, एपीआई किरण मांढरे व गणेश मोजर थे। वहीं श्री चेरेश्वर गणेश विसर्जन, मित्र मंडल अनुभवी विसर्जनकर्ताओं में कुंदन कोली, हेमंत कोली और राजेश कोली आदि थे। पुलिस और ट्रॉम्बे कोलीवाड़ा के विसर्जनकर्ताओं के कारण शांतिपूर्वक सभी मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
213 total views, 1 views today