किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने में सोनपुर मंडल की महत्वपूर्ण भागीदारी

मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन से गागड़ नींबू की लोडिंग

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल कृषि उपज व्यवसाय में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है। रेल मंडल के क्षेत्राधिकार के किसानों के कृषि उपज को देश के नये बाजारों तक समय से पहुंचा कर किसानों एवं व्यापारियों को उनके उपज का उचित मूल्य दिलाने में महत्वपूर्ण माध्यम बन रही है।

इसी क्रम में सोनपुर रेल मंडल द्वारा नए पार्सल ट्रैफिक के तहत पहली बार मुजफ्फरपुर जंक्शन से बीते 15 सितंबर को 23 क्विंटल एवं 16 सितंबर को 36 क्विंटल गाड़ी संख्या 11062 (पवन एक्सप्रेस) से गागड़ नींबू लोडिंग कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन भेजा गया।
इस संबंध में फल भेजने वाले व्यापारी संतोष कुमार ने बताया कि पहले वह सड़क मार्ग से फल भेजा करते थे।

जिससे काफी समय लगता था। किराया भी अधिक था। जब रेल मार्ग से भेजने की जानकारी प्राप्त हुई तो पता चला कि तुलनात्मक दृष्टि से कम लागत एवं कम समय में अपने फलों को सुरक्षित देश के विभिन्न इलाकों में भेजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आगे भी गागड़ नींबू के अलावा अन्य फलों को देश के विभिन्न भागों में रेलवे के माध्यम से भेजने की उनकी योजना हैं।

ध्यान देने योग्य है कि सोनपुर रेल मंडल का यह प्रयास रहा है कि सामानों की ढुलाई में किसानों, बड़े व्यापारियों के साथ साथ छोटे व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखा जाए। जिससे उन्हें किसी तरह की कोई भी परेशानी न हो। इसके लिए रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा क्षेत्राधिकार के व्यापारियों के साथ समय समय पर बैठकें आयोजित कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाती है। अगर कोई समस्या है तो उसका त्वरित निदान किया जाता है।

 113 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *