प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक 6 अगस्त को बोकारो जिला के हद में करगली स्थित विनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया गया। अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने की।
आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष लखन लाल महतो, महासचिव काशीनाथ केवट, संयुक्त महामंत्री सुरज महतो, धनेश्वर महतो, लाल मोहन यादव, राजेश गुप्ता, चंदन राम ने कहा कि समिति के लोग विस्थापितों के अधिकारों को हासिल करने के लिए जान दे देंगे। लेकिन सीसीएल अधिकारियों की मनमानी हरगिज नहीं चलने देंगे।
नेताओं ऩे कहा कि पच्चास बर्षों से सीसीएल प्रबंधन और दलालों के गठजोड़ के खिलाफ लड़कर ही यहाँ के विस्थापितों ऩे अपना नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास जैसे अधिकारों को लिया है। नेताओं ऩे कहा कि बीते माह 26 जुलाई की विस्थापित बचाओ महारैली और प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन को एक माह का समय दिया गया है।
निर्धारित समय सीमा पूरा होते ही व्यापक चक्का जाम आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। नेताओं ने कहा कि बीबी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली के आशय का पत्र को सीसीएल प्रबंधन अविलंब प्रकाशित करें। साथ ही बीबी महतो फुटबॉल ग्राउंड के मुख्य द्वार पर नामाकरण का बोर्ड लगाया जाय।
नेताओं ने कारो में नौकरी कर रहे नौ विस्थापितों की हाजरी बंद किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। साथ हीं कहा है कि कारो के नौ लोगों की हाजरी अविलंब चालू नहीं करने की स्थिति में कोलियरियों को बंद कर दिया जाएगा।
बैठक में उपरोक्त के अलावा सुरज पासवान, विरेन्द्र करमाली, झरी महतो, संजय कुमार दास, परमेश्वर महतो, अरूण कुमार महतो, विकास महतो, बासुदेव महतो आदि शामिल थे।
260 total views, 1 views today