विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। देशभर में बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में भाकपा माले (Bhakpa Male) द्वारा साड़म स्थित पार्टी कार्यालय में अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बढ़ती महंगाई को लेकर 18 जून से माले करेगा आंदोलन।
जानकारी के अनुसार भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी ने 16 जून को पार्टी कार्यालय साड़म में प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में अहम बैठक हुई। प्रखंड सचिव यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस प्रकार देश में संघ और भाजपा की गठजोड़ वाली सरकार चल रही है, उससे देश की माली हालत बिगड़ चुकी है। लोग पूरी तरह से वैश्विक महामारी की चपेट में आ गए हैं। लोगों के रोजगार पर इसका गहरा असर पड़ा है। माले नेता यादव ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में भी यह सरकार विफल हो चुकी है। भारत जैसे धनी देश अब दूसरे देशों की मदद ले रहा है। जीडीपी दर नीचे चला गया है। केंद्र की सरकार को चाहिए था कि खाद्यान्न वस्तुओं एवं दवाओं की बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाएं, लेकिन सरकार महंगाई को चौगुना बढ़ाकर जनता के ऊपर अतिरिक्त बोझ डालने का काम कर रही है। पेट्रोल डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। परेशानियां और विकराल रूप ले रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार को महंगाई के सवाल पर ही जनता ने सत्ता से बेदखल किया था। अब देश की जनता समझ चुकी है कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई के मामले में कांग्रेस से 20 निकल चुकी है। प्रखंड सचिव यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 जून से महंगाई को लेकर हमारी पार्टी पूरे देश के साथ गोमियां में भी आंदोलन तेज करेगी। मौके पर दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
293 total views, 1 views today