ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट इंटर कॉलेज (Tenu ghat Inter College) में 12 जनवरी को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। इस बारे में 11 जनवरी को कॉलेज के प्राचार्य गोविंद नायक ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना (Corona) से बचने के लिए वयस्क के साथ-साथ बच्चों को भी टीका लगना है। जिसके चलते तेनुघाट इंटर कॉलेज में कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ आसपास के लोगो से अनुरोध किया गया है।
लोग ज्यादा-से-ज्यादा कॉलेज में उपस्थित (Present) होकर कोरोना रोधी टीका लगाकर इस बीमारी से बचे। वहीं उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के द्वारा कोरोना का टीका दिलाया जा रहा है।
जिससे बच्चों को भी कोरोना के खतरों से बचाया जा सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा अभिभावक अपने बच्चों को कोरोना का टीका दिलवाए, ताकि बच्चे भी स्वस्थ रह सकें।
376 total views, 1 views today