प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते 17 अगस्त की रात पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली सहित कई इलाके के विभिन्न मुहल्लों में विषहरनी मां मनसा देवी की विधि-विधान से पूजा अर्चना किया गया।
माँ मनसा की पूजा किये जाने के उपरांत पूजा आयोजकों द्वारा 18 अगस्त की देर शाम मनसा देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय बड़काबांध जलाशय में किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली पंचायत क्षेत्र के सड़क टोला, जोरिया धार (दिनेश रजवार) नाई-ठाकुर टोला, बंगाली टोला (यादू दे), ऊपर टोला आदि स्थलों पर स्थापित करीब एक दर्जन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
इस दौरान ढोल, ढांक के अलावे डीजे बाजा की कानफाड़ू आवाज के साथ उत्साही युवक नाचते थिरकते रहे। डीजे की आवाज से कुछ घंटे के लिए मुहल्ले के तमाम रहिवासी परेशान रहे।
730 total views, 1 views today