कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा समिति द्वारा क्षेत्र के कलमकारों को किया गया सम्मानित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में विभिन्न प्रखंडो में धूमधाम से मनाया गया शारदीय नवरात्र विजयादशमी के साथ बीते 12 अक्टूबर को सिंदूर खेला के साथ संपन्न हो गया। नवरात्र पूजा के दौरान पूजा पंडालो में देवी दुर्गा के भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। विजयादशमी पूजनोत्सव पश्चात कई पूजा स्थल से 13 अक्टूबर की संध्या माता के भक्तों द्वारा भक्तिभाव तथा विधि विधान से नदियों तथा जलाशयों में प्रतिमा विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर बीते 12 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड के संगम स्थल कथारा चार नंबर स्थित मंदिर प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां नौ दुर्गा पूजा कार्य संपन्न करानेवाले बंगाल से आये पुजारियों को अंग वस्त्र पहनाकर तथा पारितोषिक देकर तथा पूजा पंडाल टेंट, रोशनी व्यवस्थापक, थरमोकोल, साफ सफाई व्यवस्था, फुल पत्ती संग्रह, पूजा सामग्री, साउंड सिस्टम आदि की उपलब्धता करनेवालों को निर्धारित राशि का दुर्गा पूजा समिति द्वारा ऑन स्पॉट भुगतान किया गया। वहीं नवरात्र पूजा के दौरान पूजा से संबंधित समाचार संकलन कर प्रचार प्रसार करनेवाले दर्जनों कलमकारों को पूजा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा को लेकर संग्रह किए गये राशि की जानकारी देते हुए होनेवाले खर्च का व्योरा प्रस्तुत किया। सचिव सिंह ने कहा कि यहां होनेवाले किसी प्रकार के अनुष्ठान में स्थानीय रहिवासियों सहित मीडिया के साथियों का भी अहम योगदान रहता है, ऐसे में वैसे महत्वपूर्ण समाजसेवीयों को सम्मानित करना पूजा समिति का परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने खासकर मंदिर में आयोजित पूजा अनुष्ठान के दौरान स्थानीय रहिवासी धनेश्वर यादव तथा गंगा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दोनों साथियों की बदौलत हीं मंदिर परिसर साफ सुथरा रहता है तथा अतिथियों का समुचित सत्कार संभव हो पाता है।
मौके पर पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह समेत कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, एमएन सिंह, विजय सिंह, प्रोफेसर श्याम नंदन मंडल, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस, सुजीत मिश्रा, बिजय कुमार यादव, तपेश्वर चौहान, देवेंद्र यादव, मथुरा सिंह यादव, विक्की चौहान, शशि कुमार, मोनू कुमार, भीखन कुमार, संतोष गौड़, मुकेश कुमार गिरि, चार नंबर मंदिर के मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, विजय कुमार पांडेय, सोनू कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
32 total views, 1 views today