प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते 26 जनवरी को सरकारी व निजी विद्यालयों सहित विभिन्न मुहल्ले में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन 27 जनवरी को अपराह्न विधिवत किया गया। प्रतिमा विसर्जन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर सर्वप्रथम पूर्वाह्न आयोजन स्थलों पर पुरोहितों एवं आचार्य द्वारा हवन अनुष्ठान विधिवत संपन्न कराया गया। इसके उपरांत अपराह्न प्रतिमाओं का विसर्जन नजदीक के जलाशय में किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के राजकीय मध्य विद्यालय, उत्क्रमित कन्या विद्यालय, शिशुमंदिर, उच्च विद्यालय, मॉर्डन पब्लिक स्कूल सहित मंडपवारी चौक एवं कई मुहल्ले के आयोजक भी मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन सादगी से किया, जबकि कुछ मुहल्ले में स्थापित मां की प्रतिमाएं अभी भी यथावत है, जो बाद में विसर्जित होंगी।
इसके अलावा प्रखंड के हद में चांपी, खेतको, छपरगयढ़ा, बूटनाडीह, पिछरी, तांतरी आदि क्षेत्रों में भी 27 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ माँ शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
185 total views, 1 views today